मगध डेयरी के एमडी की कोरोना से मौत, दहशत में कर्मी

मगध डेयरी के एमडी की कोरोना से मौत, दहशत में कर्मी

GAYA : बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. संक्रमितों की संख्या 20 हजार के पार हो गई है, इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में हर रोज तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं अब आम लोगों के साथ ही साथ वीआईपी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. 

बुधवार को मगध डेयरी के एमडी अवधेश कुमार कर्ण की कोरोना से मौत हो गई. जिसके बाद से डेयरी के कर्मी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये कुछ दिन पहले तक डेयरी का काम देख रहे थे. 13 जुलाई को तबियत बिगड़ने पर इन्हें  एएनएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इन्हें कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और 15 जुलाई की इनकी मौत हो गई. 

एमडी के मौत की खबर मिलते ही मगध डेयरी के कर्मचारी और अधिकारी सदमे में हैं और कई कर्मी डरे हुए भी हैं. क्योंकि कुछ दिन पहले तक ये साथ काम कर रहे थे.  एमडी अवधेश कुमार कर्ण रिटायर हो चुके थे पर प्रबंधन ने उनके काम को दखते हुए 2 साल का एक्सटेंशन दे दिया था. उन्होंने डेयरी में मार्केटिंग ऑफिसर से करियर की शुरूआत की थी और अपनी मेहनत की वजह से एमडी तक का सफर तय किया था.