DESK: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मुख्तार तीन दिन से यूरिनल इंफेक्शन से परेशान था। फिलहाल उसे आईसीयू में रखा गया है। जहां इलाज चल रहा है।
मुख्तार अंसारी की तबीयत को लेकर जिला और जेल प्रशासन और पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। बता दें कि दो दिन पूर्व ही उनकी सुरक्षा में लापरवाही की वजह से एक जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले खुद मुख्तार ने यह आरोप लगाया था कि जेल में उसे स्लो पॉइजन दिया जा रहा है।
21 मार्च को जब बाराबंकी एमपी-एमएलए कोर्ट में अंसारी की पेशी हुई थी तब उसके वकील ने आवेदन दिया था कि 19 मार्च की रात उसे खाने में जहरीला पदार्थ दिया गया था जिसके बाद तबीयत बिगड़ गई थी। मुख्तार ने एक महीने पहले भी यही बात कही थी। जिसके बाद कोर्ट ने मेडिकल जांच के लिए दो डॉक्टरों के पैनल की टीम जेल भेजने का आदेश दिया था। जिसके बाद मेडिकल टीम ने जांच की। जबकि डॉक्टरों ने जेल प्रशासन को बताया कि रोजा रहने के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी है। फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।