MADHUBANI: मधुबनी में खड़ी कार में ठोकर मारने के बाद जमकर बवाल हुआ। युवकों ने कार के ड्राइवर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल कार के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जाती है।
डायल 112 की पुलिस ने तीन हमलावर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मधुबनी नगर थाना क्षेत्र के वाटसन स्कूल के पास की है। घायल कार के ड्राइवर की पहचान पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर भगवतीपुर गांव निवासी स्वर्गीय बैजनाथ मंडल के पुत्र बबलू कुमार मंडल के रूप में हुई है।
घायल बबलू मंडल ने बताया कि वह मालिक के परिवार को कार से मधुबनी बाजार लेकर आया था तभी वाटसन स्कूल के पास खड़ी कार में बाईक सवार युवकों ने ठोकर मार दी। जिसके बाद बबलू मंडल युवकों को समझाने लगा लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि युवकों ने धारदार हथियार से बबलू मंडल पर हमला कर दिया। चेहरे पर तीन चार बार चाकू मारे जाने के कारण वो बुरी तरह घायल हो गया।
इसी बीच डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल बबलू मंडल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। वही तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पर लेकर पहुंची। तीनों युवकों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कोतवाली चौक बड़ीटोला निवासी सन्नी बड़ी, बिश्वास और वैभव मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं घायल कार चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग भी दहशत में हैं।