मधुबनी में पुलिस कस्टडी से शराब तस्कर फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

मधुबनी में पुलिस कस्टडी से शराब तस्कर फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

MADHUBANI: मधुबनी में पुलिस कस्टडी से एक शराब तस्कर फरार हो गया है। फरार शराब तस्कर का नाम पंकज यादव है। उत्पाद विभाग के कर्मी रंजित कुमार पासवान ने मधुबनी नगर थाना में इसे लेकर आवेदन दिया है। 


जिसमें कहा गया है कि लदनिया थाना क्षेत्र के महुलिया गांव से शराब के साथ गिरफ्तार तस्कर पंकज कुमार को रहिका PHC में मेडिकल के लिए लेकर गाड़ी से ले जाया जा रहा था इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से रहिका जाने वाली सड़क में बलुआ टोला के पास सड़क खराब होने के कारण  गाड़ी की गति धीमी होने के कारण वो गाड़ी से कूद कर भाग निकला। 


मामले की सूचना मिलते उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया। आवेदन मिलने पर थानाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग के साथ मिलकर छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक फरार शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।