MADHUBANI: मधुबनी में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है, आए दिन अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोक पाने में फेल हो जा रही है.
ताजा मामला मधुबनी जिले के सकरी थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने लूट के दौरान दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
बताया जाता है कि सोमवार को बाइक पर सवार होकर कुछ अपराधी पेट्रोल पंप लूटने की नियत से आए थे, जिसका विरोध पेट्रोल पंप मालिक के बेटे ने किया. जिसके बाद अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.