मधुबनी में नाबालिग लड़की से रेप, पीड़िता हुई प्रेग्नेंट, जांच में जुटी पुलिस

मधुबनी में नाबालिग लड़की से रेप, पीड़िता हुई प्रेग्नेंट, जांच में जुटी पुलिस

MADHUBANI : मधुबनी के बथनाहा थाना क्षेत्र से नाबालिग दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी तब मिली जब चार महीने बाद लड़की के प्रेग्नेंट होने का पता चला. जब परिजनों ने लड़की से पूछताछ की तो उसने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी. बाद में परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई और लछुआ गांव निवासी लक्ष्मण पूर्वे को आरोपित किया. 


पीड़िता के भाई ने बताया कि उसकी बहन दोनों पैर व हाथ से दिव्यांग है. वह बाहर रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. चार महीने पहले उक्त आरोपी उसके बहन को बहला-फुसलाकर सरेह की ओर ले गया. वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की बात बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. इस कारण नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म की जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. बाद में जब लड़की के प्रेग्नेंट होने का पता चला तो हमलोगों ने उससे पूछताछ की. तब उसने बताया कि उक्त आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. 


गर्भवती होने की जानकारी मिलने पर गांव के कुछ सामाजिक लोगों के साथ पंचायती की गई. इस दौरान लड़की की शादी कराने की बात कही गई. लेकिन, उक्त आरोपी द्वारा शादी करने एवं दुष्कर्म करने की बात से इनकार कर दिया गया. मामला जब पंचायत में नहीं निपट पाया तो परिजनों ने थाने में आवेदन दिया जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.