MADHUBANI: मधुबनी में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है। ताजा घटना राजनगर थाना क्षेत्र के 13 नंबर रेलवे क्रॉसिंग स्थित दास टोला की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने आज रात्रि के 8:20 बजे के करीब दस टोला में विजय कुमार दास नामक युवक को गोली मार दी है।
गोली लगने से घायल युवक को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर ने बताया कि युवक को गोली दाहिने हाथ में लगी थी जिसे निकाल लिया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।