मधुबनी के RNJ कॉलेज के प्राचार्य बने अमरेश श्रीवास्तव, प्रबंध समिति की बैठक में फैसला

मधुबनी के RNJ कॉलेज के प्राचार्य बने अमरेश श्रीवास्तव, प्रबंध समिति की बैठक में फैसला

MADHUBANI: मधुबनी के आरएनजे कॉलेज के सचिव सह प्राचार्य प्रो.अमरेश श्रीवास्तव बनाए गये हैं। माधवपुर स्थित आरएनजे इंटर कॉलेज में शासकीय एवं प्रबंध समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने  प्रो. अमरेश श्रीवास्तव को महाविद्यालय का सचिव सह प्राचार्य मनोनित किया। 


बैठक में डीपीओ कुंदन कुमार ने अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में समिति की बैठक का सफल संचालन किया और फर्जी रूप से 365 लेटर नंबर को भी रद्द कर दिया। लेटर नंबर 365 से जितने भी कार्य किए गए हैं वे आज की तारीख में सभी निरस्त माने जाएंगे।


बैठक में अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, प्रो.अमरेश श्रीवास्तव सचिव सह सचिव , प्रो मजरुल हक ,शिक्षक प्रतिनिधि सुमित्रा देवी ,छात्र अभिभावक महेश मिश्रा , शिक्षक प्रतिनिधि विभा  कुमारी, प्रो. मनोज चंद्रा झा ,सोनू लाल पासवान, प्रो.मनोज चंद्र झा प्रो.दिनेश चंद्र चतुर्वेदी ,प्रो. कौशल किशोर शर्मा ,प्रो. कृष्ण कुमार द्विवेदी ,प्रो. मुद्रिफ नदाफ, प्रो. सिया सारण .प्रो. रजनी कुमारी ,प्रो . श्याम नंदन मिश्रा ,प्रो.नागेंद्र चौधरी , कर्मी महेंद्र मिश्रा योगेंद्र चौधरी रघुपति झा एवं महेश मित्र शामिल थे।