मधुबनी के सूड़ी स्कूल में पढ़े आदित्यनाथ दास बन गये आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव, CM जगनमोहन रेड्डी के हैं खास पसंद

 मधुबनी के सूड़ी स्कूल में पढ़े आदित्यनाथ दास बन गये आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव, CM जगनमोहन रेड्डी के हैं खास पसंद

PATNA : बिहार के मधुबनी के सूड़ी स्कूल में पढ़े आदित्य नाथ दास आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव बन गये हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की खास पसंद माने जाने वाले आदित्यनाथ दास से सीनियर पांच आईएएस राज्य में कार्यरत हैं.लेकिन सरकार ने उन्हें ही अगला मुख्य बनाया है.


31 दिसंबर से संभालेंगे कार्यभार
आंध्र प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव नीलम साहनी का कार्यकाल 31 दिसम्बर को खत्म हो रहा है. नवनियुक्त मुख्य सचिव आदित्यनाथ दास 31 दिसम्बर को कार्यभार संभालेंगे. 1987 बैच के आईएएस आदित्नाथ दास से सीनियर पांच आईएएस आंध्र प्रदेश में हैं. वहीं उनके बैच के भी दो अधिकारी राज्य में पदस्थापित हैं. लेकिन सरकार ने आदित्यनाथ दास को ही मुख्य सचिव पद के लिए बेहतर माना.


मधुबनी के सूड़ी स्कूल में पढ़े हैं
आदित्यनाथ बिहार के मधुबनी शहर के तिलक चौक के मूल निवासी हैं. उन्होंने पहली से लेकर सांतवी क्लास तक की अपनी पढ़ाई मधुबनी के सूड़ी स्कूल में की है. उसके बाद वे सैनिक स्कूल में पढ़ाई के लिए चुन लिये गये. लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित सैनिक स्कूल से उन्होंने आंठवी से दसवीं तक की पढ़ाई की. फिर प्लस टू की पढ़ाई देहरादून से और बीएचयू से स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की.


बैंक पीओ की नौकरी छोड़ बने थे आईएएस
स्नातक करने के बाद वे बैंक पीओ के लिए चुन लिये गये. सबसे पहले उनका चयन पंजाब नेशनल बैंक की मधुबनी शाखा में पोस्टिंग के लिए हुआ था. उसी दौरान वे स्टेट बैंक और इंडिया में हरियाणा के हिसार शाखा में प्रोवेशनर ऑफिसर के लिए भी चयनित कर लिये गये. हिसार में नौकरी शुरू के तीन महीने बाद उन्होंने त्याग पत्र दे दिया और फिर आईएएस चुन लिये गये.