Madhubani News: तालाब में लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, दो दिन से थी गायब

Madhubani News: तालाब में लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी, दो दिन से थी गायब

MADHUBANI: मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा गांव में एक किशोरी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव की पहचान 16 वर्षीया पूनम कुमारी के रूप में हुई है। गुरुवार को तालाब में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने अहले सुबह शव को तालाब में देखा जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। 


तालाब में लड़की की लाश मिलने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा। 


मिली जानकारी के अनुसार किशोरी पूनम कुमारी दो दिन पहले घर से गायब हो गई थी। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण खेत में जा रहे थे तभी उनकी नजर तालाब में पड़े शव पर गई। लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।  फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

मधुबनी से कुमार गौरव की रिपोर्ट.