मधेपुरा में महिला से दिनदहाड़े लाखों की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

मधेपुरा में महिला से दिनदहाड़े लाखों की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

MADHEPURA: मधेपुरा में दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने एक महिला से एक लाख 70 हजार लूट लिये और मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता वार्ड एक निवासी मिथिलेश देवी दोपहर डेढ़ बजे अपने बेटे राजेश कुमार के साथ सेंट्रल बैंक से पैसे निकालने गई थी। बैंक से उन्होंने एक लाख 70 हजार रूपया कैश भी निकाला। 


कैश को बैग में रखकर दोनों बैंक से घर के लिए निकले थे तभी नवटोलिया के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रुपयों से भरे बैग को लूट लिया और सिंहेश्वर की ओर भाग निकला। 


एक लाख 70 हजार रूपये लूटे जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। वही पीड़िता की ओर से थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है। सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।