लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, पुलिस को देख पतलून हो गई गीली

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ा भारी, पुलिस को देख पतलून हो गई गीली

MADHEPURA: एक मिठाई का दुकानदार लॉकडाउन में भी दुकान खोले हुए था. इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो वह जवानों के साथ गए. देखते ही दुकानदार घबराने लगा और उसकी पतलून गीली हो गई. यह मामला मधेपुरा का है

दुकानदार की स्थिति देख तरस खाने लगे अधिकारी

दुकानदार की स्थिति देख अधिकारी भी तरस खाने लगे और उसको हिदायत देकर छोड़ दिया. दुकानदार भी हाथ जोड़कर विनती करने लगा कि वह अब लॉकडाउन में दुकान नहीं खोलेगा. कभी भी कानून को वह नहीं तोड़ेगा.


दुकानदार के बारे में मिली थी शिकायत

इस दुकानदार के बारे में शिकायत मिली थी कि वह लॉकडाउन कानून को तोड़ रहा है. जिसके बाद एसडीओ और डीएसपी पहुंचे. एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे और पुलिस के जवानों से कहा कि इससे गिरफ्तार कर लो. इसके बाद तो दुकानदार रोने लगा. डर के कारण उसकी पतलून गीली हो गई.बता दें कि लॉकडाउन होने के बाद भी कुछ लोग इसको तोड़ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. लॉकडाउन टूटने के कारण ही कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं.