ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR CRIME: सासाराम में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप ISM पटना ने स्थापना सप्ताह का भव्य समापन किया, छात्रों की रचनात्मकता और नवाचार को मिला मंच मुजफ्फरपुर कोर्ट में बुर्का पहना कर शादी की कोशिश, हिंदूवादी संगठनों के हंगामे के बाद जांच में जुटी पुलिस बालोपासना दिवस 2025: कोइलवर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने दौड़ व कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन जुकाम की दवा सिगरेट: इलाज कराने आए मासूम को डॉक्टर ने कराया स्मोकिंग, बच्चे की सेहत से किया खिलवाड़ Train Accident : चलती ट्रेन में चढ़ना पड़ा भारी, झाझा स्टेशन पर बाल-बाल बचे दो यात्री बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव CM पद के सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा Life Style: धूप से आते ही गर्मी में ठंडा पानी पीना पड़ सकता है भारी, जानें सेहत को कैसे पहुंचा सकता है नुकसान? रद्द की गई 14009/10 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस अब 24 अप्रैल तक फिर से चलेगी यात्रीगण कृपया ध्यान दें: संपूर्ण क्रांति क्लोन स्पेशल सहित 03 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

मधेपुरा के TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजीत मेहता गिरफ्तार, मुखिया लाल कुमार यादव की हत्या का है आरोपी

मधेपुरा के TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजीत मेहता गिरफ्तार, मुखिया लाल कुमार यादव की हत्या का है आरोपी

24-Aug-2023 10:10 PM

By Srikant Rai

MADHEPURA: मधेपुरा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाई करते हुए जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अजीत मेहता को गिरफ्तार किया है। मुखिया लाल कुमार यादव की हत्या का भी वह मुख्य अरोपी है। इस बाबत जानकारी देते हुए मधेपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि बीते 24 जनवरी 2022 को अपराधियों ने दिनदहाड़े  मुखिया लाल कुमार यादव गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में उदाकिशुनगंज थाना में मामला दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। 


गठित पुलिस टीम ने कुल 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। लेकिन इस कांड का मुख्य आरोपी अजीत मेहता फरार चल रहा था। इसी बीच कुछ दिन पहले अजीत कुमार मेहता के दिल्ली में होने की सूचना प्राप्त हुई जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा  के द्वारा एक टीम गठित किया गया। ये टीम दिल्ली पहुंची तो पता चला की अपराधी अजीत कुमार मेहता रोहणी मुहल्ला प्रेमनगर दिल्ली में एक महिला मित्र के साथ अवैध संबंध बनाकर रह रहा है। 


उस महिला को चिन्हित कर उससे पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह अपना नाम बदलकर राजा के नाम से किरारी, प्रेम नगर दिल्ली- 86 ईलाके में रहकर गन्ना का जूस बेचने का काम करता है। गठित टीम द्वारा रोहणी जिला के किरारी, प्रेम नगर से इस कांड के मुख्य अभियुक्त अजीत कुमार मेहता को स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 


गिरफ्तारी पश्चात अभियुक्त को दिल्ली से बिहार लाया गया, जहाँ वरीय अधिकारियों द्वारा पूछताछ के क्रम में कुमार मेहता के द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्तता एवं इस कांड में पूर्व में जेल भेजे गये अन्य अपराध धर्मियों की भी संलिप्तता स्वीकार किया गया। घटना का मुख्य कारण अपराधी अजीत कुमार मेहता का एक महिला से गलत संबंध था जिसका विरोध लाल कुमार यादव करते थे। 


इसी विवाद को लेकर लाल कुमार यादव एवं अजीत मेहता में मनमुटाव हुआ था। जिसके बाद अजीत मेहता पर जानलेवा हमला करने का आरोप जवाहर यादव एवं लाल कुमार यादव पर लगा था। इन्ही सब कारणों को लेकर अजीत कुमार मेहता द्वारा अपने सहयोगियों के मदद से लाल कुमार यादव मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के उपर बिहारीगंज, ग्वालपाड़ा, चौसा, पुरैनी, उदाकिशुनगंज थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।