मधेपुरा के TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अनिल यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

मधेपुरा के TOP-10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल अनिल यादव गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद

MADHEPURA: मधेपुरा जिले के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल अनिल यादव को पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। अनिल यादव पर हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज हैं। मोस्ट वांटेड अनिल यादव की गिरफ्तारी को मधेपुरा पुलिस बड़ी सफलता मान रही है।


एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम वार्ड-3 निवासी अनिल यादव को मंगलवार की रात छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध मुरलीगंज थाना में 7 से अधिक मामला दर्ज है।


उन्होंने बताया कि विगत दिनों टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अनमोल यादव, ध्रुव मंडल, प्रमोद यादव जैसे कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसी कड़ी में 2 जनवरी की रात को मोस्ट वांटेड अपराधी पोखराम वार्ड-3 निवासी नारायण यादव के पुत्र अनिल यादव को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में मुरलीगंज थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार, सिपाही विनीत कुमार, अविनाश कुमार, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार, शेर अली खान शामिल थे।