नाई ने 6 लोगों में फैलाया कोरोना, एक ही कपड़ा का इस्तेमाल कर बनाई दाढ़ी और बाल

नाई ने 6 लोगों में फैलाया कोरोना, एक ही कपड़ा का इस्तेमाल कर बनाई दाढ़ी और बाल

DESK: लॉकडाउन के कारण सैलून बंद है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में नाई लोगों का बाल और दाढ़ी बनाया. जिसके कारण 6 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए. यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले का है. 

इसको भी पढ़ें: बिहार में 7 कोरोना मरीजों ने 133 को किया पॉजिटिव, 6 जिलों में बनी मरीजों की लंबी श्रृंखला

बताया जा रहा है कि बड़गांव गांव में एक नाई ने 6 लोगों का बाल काटा और दाढ़ी बनाई. इस दौरान उसने एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया. जिसके कारण 6 लोग एक ही गांव के कोरोना पॉजिटिव निकल गए. गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. खरगेन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 हो गई है. मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1846 हो गई है. जबकि 92 लोगों की मौत हो चुकी है. 


संपर्क से हो रहा संक्रमण

बिहार में मुंगेर में एक युवक ने 13 लोगों को कोरोना पॉजिटिव किया था. बिहारशरीफ में भी एक युवक ने 30 लोगों और सीवान में एक युवक ने 26 लोगों को कोरोना पॉजिटिव किया. दूसरे राज्यों की बात करे तो राजस्थान के जयपुर में भी एक एक शख्स ने 126 लोगों को कोरोना पॉजिटिव किया था. यहां पर दो ड्राइवरों ने भी 36 लोगों और रांची में तब्लीगी जमाती युवती ने 33 लोगों को कोरोना पॉजिटिव किया था. इस तरह बहुत सारे केस संक्रमण का सामने आया है. 


इसको भी पढ़ें: लॉकडाउन छूट में नहीं खुलेगा सैलून, लोगों को करना होगा इंतजार