DELHI: लॉकडाउन के दौरान कई दुकानें खोलने की छूट गृह मंत्रालय की ओर से मिली है, लेकिन इस छूट में सैलून और नाई की दुकानें खोलने का कोई आदेश नहीं दिया गया है. फिलहाल लॉकडाउन खत्म होने तक आपको बाल कटाने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
गृह मंत्रालय की पुष्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल नाई की दुकानें और बाल सैलून खोलने का कोई आदेश नहीं है. शराब की दुकानें खोलने का कोई आदेश नहीं है. लोगों जरूरतों को ध्यान में देखते हुए ग्रामीण क्षेत्र में सभी तरह के दुकान खोलने की अनुमति है. शहरों में सिर्फ आस-पड़ोस की दुकानें और कॉलोनी के कॉम्पलेक्स की दुकानें खोलने की इजाजत होगी.
सैलून से संक्रमण का खतरा
कोरोना संक्रमण खतरे के कारण ही सैलून को खोलने की छूट नहीं दी जा रही है. क्योंकि कि सैलून से संक्रमण का खतरा है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के खरगेन जिला में एक नाई ने बाल और दाढ़ी बनाने के लिए एक ही कपड़ा का इस्तेमाल किया. जिसके कारण 6 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले. जिससे हड़कंप मच गया. सैलून से कोरोना फैलने का यह पहली घटना देश में है. जिसके कारण ही फिलहाल सैलून खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.