मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें मौलवी और फौकानिया का रिजल्ट

मदरसा बोर्ड का रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें मौलवी और फौकानिया का रिजल्ट

PATNA : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को फौकानिया और मौलवी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 64290 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है. 92.62 प्रतिशत सफल छात्रों में प्रथम श्रेणी से 2244, द्वितीय श्रेणी से 53289 और तृतीय श्रेणी से 8757 छात्र–छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में गैर मुस्लिम छात्र-छात्राओं ने भी सफलता प्राप्त की है, जिनमें 42 छात्र और 57 छात्राएं शामिल हैं. 


मौलवी परीक्षा में 27221 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें 25223 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है. प्रथम श्रेणी से 3331, द्वितीय श्रेणी से 20828  और तृतीय श्रेणी से 1064 परीक्षार्थी पास हुए हैं. सफलता का प्रतिशत 96.31 है. मौलवी परीक्षा में गैर मुस्लिम छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं, जिसमें 10 छात्र एवं 18 छात्राएं सफल हुए हैं.

यहां क्लिक कर देखें मौलवी का रिजल्ट

यहां क्लिक कर देखें फौकानिया का रिजल्ट 


बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल कैयूम अंसारी ने कहा कि इस साल परीक्षा ऐकैडमिक कैलेंडर के अनुसार जारी किया गया है. मौके पर मदरसा बोर्ड के सचिव सईद असांरी भी मौजूद थे. परीक्षाफल बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  www.bsmeb.org पर उपलब्ध है. छात्र-छात्राएं अपना रिजलट यहां देख सकते हैं.