1st Bihar Published by: Ajit Kumar Updated Thu, 21 May 2020 05:23:07 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहानाबाद में मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के गांव में लॉकडाउन के बीच मछली पार्टी मनाने वाले सीओ साहब निलंबन मुक्त हो गये हैं। वे फिर से मखदुमपुर के अंचलाधिकारी का जिम्मा संभालेंगे।
जहानाबाद के मखदुमपुर के अंचलाधिकारी राजीव रंजन को निलंबन मुक्त कर दिया है। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। वे फिर से मखदुमपुर के अंचलाधिकारी का पदभार संभालेंगे। दरअसल बीते 19 अप्रैल को बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के गांव पर उनके सहायक पिन्टू यादव के घर पर मछली पार्टी के आयोजन के नाम पर जिले के एसडीपीओ, बीडीओ और सीओ को लॉकडॉउन उल्लंघन के मामले में निलंबित कर दिया गया था । जिसमे मखदुमपुर के बीडीओ पहले ही रिलीज किए जा चुके है आज सीओ राजीव रंजन को भी विभाग ने निलंबनमुक्त कर दिया है ।

जहानाबाद में लॉकडाउन के दौरान हुए बहुचर्चित मछली पार्टी को लेकर सीओ राजीव रंजन पर ये कार्रवाई की गयी थी। मछली पार्टी में शामिल होने वाले जहानाबाद के एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, मखदुमपुर प्रखंड के बीडीओ अनिल मिस्त्री पर भी निलंबन की कार्रवाई की गयी थी। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के स्टाफ पिंटू यादव ने अपने गृह प्रवेश के बाद घर बनने की खुशी में गांव में ही मछली पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें जहानाबाद के कई अधिकारी भी शामिल हुए थे। इस घटना का वीडियो तो सामने नहीं आया था, लेकिन पिंटू यादव के आवास पर हुई इस पार्टी के कई सबूत पुलिस को भी जांच के दौरान मिले थे।