SAMASTIPUR : इस वक़्त की ताजा खबर समस्तीपुर जिले से सामने आ रही है जहां तालाब में मछली मारने को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दरअसल, मामला समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के भरिशोर गांव का है जहां तालाब से मछलियों को निकालने के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों के बीच रोड़ेबाजी और मारपीट शुरू हो गई.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. बाद में पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल ने भीड़ को खदेड़ दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव बरकरार है.
गौरतलब है कि इस इलाके में तालाब में मछली मारने को लेकर अक्सर दबंगो और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प होती रहती है. फिलहाल पुलिस हालात को कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है.