1st Bihar Published by: Updated Mon, 26 Dec 2022 01:36:34 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और यही कारण है कि एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम देने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां अपराधियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है।
हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े मछली कारोबारी हरेन्द्र सहनी को गोली मार दी। गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।
घटना अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवहर स्टेट हाइवे जमालाबाद की है। जहां मीनापुर थाना क्षेत्र के मेथनापुर गांव निवासी और पेशे से मछली कारोबारी हरेन्द्र सहनी को अपराधियों ने गोली मारी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है।