BEGUSARAI: हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के बछवाड़ा जंक्शन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मालगाड़ी बेपटरी हो गई। डिरेल होने के बाद मालगाड़ी की एक बोगी करीब 200 मीटर तक घिसटती हुई आगे बढ़ गई। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए लोगों ने पुलिस और रेलवे कर्मियों को इसकी सूचना दी। लोगों की माने तो जिस तरीके से मालगाड़ी का पहिया टूटा उससे बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस घटना की जानकारी सबसे पहले रेल के ड्राइवर को हुई। ड्राइवर को यह आभास हो चुका था कि पेट्रोल टैंकर मालगाड़ी का पहिया टूट चुका है जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। इस घटना के बाद काफी देर तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा। लोगों ने जब पुलिस और रेल प्रशासन को इस घटना की जानकारी दी तब पूरे मामले की छानबीन शुरू की गई। घटनास्थल से मालगाड़ी को हटाया गया तब जाकर अप लाइन पर रेल का परिचालन शुरू हो सका।