RANCHI: चार दिन बाद इस रविवार को मदर्स डे है. इस इन पूरी दुनियां अपनी मां के लिए सारा प्यार जाहिर करती है. लेकिन मदर्स डे के 4 दिनों पहले एक मासूम बेटे की बेबसी और तड़प देख आप भी रो पड़ेगे. एक बच्चा अपनी मां के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाया तो अस्पताल-अस्पताल घूमकर अपनी किडनी बेचने के लिए ग्राहक ढूंढने लगा.
यह गया का बच्चा दीपांशु मदर्स डे के बारे में भले ही नहीं जनता होगा लेकिन उसकी हर एक धड़कन सिर्फ मां के लिए धड़क रही हैं. बड़ी मुश्किलों के बाद भी जब मां के इलाज के लिए पैसे नहीं जुटा पाया तो वह अपनी किडनी बेचने रांची के रिम्स हॉस्पिटल में पहुंच गया. यहां उसकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई जो मां को स्वस्थ कर देने का भरोसा दिलाकर उन्हें रांची लाने को कहा.
बता दे रिम्स के न्यूरो सर्जरी के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर विकास और उनके सहयोगियों ने दीपांशु को मां का रिम्स में इलाज कराने और इसका सारा खर्च उठाने का आश्वासन दिया. दीपांशु ने बताया कि मां का पैर टूट गया है और उसके पास इलाज कराने के पैसे नहीं हैं. दिपांशु पर अपने घर की जिम्मेदारी है, उसकी एक बहन भी है। दीपांशु किसी होटल में काम करके परिवार का खर्च चलाता है.
डॉ विकास ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा महोदय, यह बच्चा गया का है,आपसे अनुरोध है कि इसकी सत्यता की जांच करते हुए. कृपया इनकी मदद की कृपा करें. बिहार के गया का रहने वाला नाबालिग बच्चा किडनी बेचना चाहता था. बिहार से रोजगार की तलाश में रांची आया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है .इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब डॉक्टर विकास कुमार का कहना है कि लड़के की मदद करने के लिए अन्य अधिकारियों से बात करेंगे, ताकि उसकी मां का इलाज हो पाए.