Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में... बिहार चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान: पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन, राशन डीलरों को मानदेय और कारीगरों को ब्याजमुक्त ऋण देने का किया वादा
1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Sat, 30 Dec 2023 03:03:25 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारिश कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निशाने पर आए जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट कटना तय माना जा रहा है। दिल्ली की बैठक में सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के नाम की घोषणा होने के बाद जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने सीएम नीतीश को बड़ी चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा है कि भले ही नीतीश कुमार किसी के भी नाम का एलान कर दें लेकिन अंतिम फैसला मां जानकी करेंगी।
दरअसल, सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद लगातार बीजेपी नेताओं की तारीफ कर आलाकमान के निशाने पर आ गए हैं। जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू के पार्टी लाइन से अलग होकर बयानबाजी करने को लेकर जेडीयू ने पिछले दिनों स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि उन्हें अगर बीजेपी से इतना ही प्रेम है तो वे जेडीयू छोड़कर बीजेपी में चले जाएं। उधर, जेडीयू कोटे से विधान परिषद के सभापति बने देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर को टिकट देने का एलान कर दिया है।
सीतामढ़ी सीट से देवेश चंद्र ठाकुर के चुनाव लड़ने की खबरों के बीच सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घोषणा की कि बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर सीतामढ़ी सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बैठक में सीतामढ़ी से देवेश चन्द्र ठाकुर की उम्मीदवारी की घोषणा की, जिसका स्वागत है। इससे पहले भी सीतामढ़ी सीट से जेडीयू के ही डॉ वरूण कुमार साल 2019 के चुनाव में उम्मीदवार घोषित किए गए थे लेकिन आखिरी वक्त में क्या हुआ था?
उन्होंने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटों पर तो दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैसला लेते हैं लेकिन एक सीतामढ़ी की सीट है, जहां दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बाद अंतिम मुहर मां जानकी लगाती हैं। पिछले बार भी डॉ. वरुण को मिला हुआ टिकट मां जानकी ने नामांकन के तीन-चार दिन पहले मुख्यमंत्री के द्वारा उनके नाम की घोषणा कराई गई थी। अभी तो राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा घोषणा हुई है लेकिन अभी मां जानकी की तरफ से सीतामढ़ी के उम्मीदवारों के नाम पर मुहर नहीं लगाया गया है। आने वाले समय का मां जानकी का आशीर्वाद किसे मिलता है यह पता चल जाएगा।