ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी की आ गई कोरोना रिपोर्ट, कल लिया गया था सैंपल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Aug 2020 05:45:06 PM IST

महेंद्र सिंह धोनी की आ गई कोरोना रिपोर्ट, कल लिया गया था सैंपल

- फ़ोटो

RANCHI :  कोरोना वायरस के दौरान आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कोरोना रिपोर्ट सामने आ गई है. कोरोना रिपोर्ट आने के बाद धोनी अब चेन्नई जायेंगे. बुधवार को सैंपल लिए जाने के बाद उनके फैंस काफी बेसब्री से रिपोर्ट का इंतजार कर रहे थे. जो कि अब सामने आ चुका है.


कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कोरोना टेस्ट पास करने के बाद ही कोई भी खिलाड़ी टीम से जुड़ेगा. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों का परीक्षण करा रही हैं. जिसके तहत धोनी ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है. जिसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है.


पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रांची में कोरोना टेस्ट किया गया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एमएस धोनी अब जल्द ही अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ेंगे. सूत्रों के मुताबिक एमएस धोनी शुक्रवार को ही चेन्नई के लिए रवाना हो सकते हैं. उम्मीद की जा रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी 14 अगस्त तक चेन्नई पहुंच जाएंगे. कोरोना टेस्‍ट निगेटिव आने के बाद अब महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई के लिए रवाना होंगे. चेन्नई पहुंचने पर 17 और 18 अगस्त को फिर से खिलाड़ियों का टेस्ट कराया जाएगा.



हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक रांची के गुरुनानक अस्पताल ने धोनी (MS Dhoni) के फार्महाउस जाकर उनका सैंपल लिया था. बता दें कोरोना महामारी के बाद से ही धोनी सिमालिया स्थित अपने फार्महाउस पर समय बिता रहे हैं. इस दौरान वो अपने परिवार के साथ खासकर बेटी जीवा के साथ कई बार खेलते दिखाई दिये. उनके फोटो और वीडियो ने अकसर सुर्खियां बटोरी. लेकिन अब धोनी आईपीएल के लिए तैयार हैं और शुक्रवार तक वो चेन्नई सुपरकिंग्स टीम से जुड़ सकते हैं.



इस बार आईपीएल के मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होंगे. कोरोना वायरस के कारण लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल की टीमें 13वें चरण की तैयारी में जुटी हैं. महेंद्र सिंह धोनी (39 साल) आगामी आईपीएल चरण में तीन बार की विजेता सीएसके की अगुवाई करने को तैयार हैं.