लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 3 धंधेबाज भी गिरफ्तार

लग्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, 3 धंधेबाज भी गिरफ्तार

ARWAL: सात साल से बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन इसके अवैध धंधेबाज अपनी आदतों से अब भी बाज नहीं आ रहे हैं। आए दिन पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। इस बार अरवल पुलिस ने लग्जरी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है साथ ही तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।


अरवल  पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 17 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया है। अरवल जिले के कलेर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट डिजायर कार में शराब की बड़ी खेप अरवल की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कलेर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार ने वाहन जांच अभियान चलाया। दो स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01FB7467 एवं BR01EW3319 को रोका गया। 


शराब से लदे ग्रे रंग के स्विफ्ट डिजायर कार एवं लाइन अप कर रहे उजले रंग के स्विफ्ट डिजायर कार की तलाशी ली गई तो स्विफ्ट डिजायर कार में इम्पीरियल ब्लू कंपनी का 17 कार्टून में रखा मिला। वही 512 बोतल करीब 184.2 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया। वही तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से तीन एंड्राइड मोबाइल जिसमें दो वीवो कंपनी एवं एक सैमसंग कंपनी के मोबाइल को जब्त किया गया।


 गिरफ्तार लोगों में मधुबनी जिले के फुलपरास थानाक्षेत्र अंतर्गत नारगामा गांव निवासी ओमप्रकाश मंडल पिता बेचन मंडल एवं पटना जिले के दानापुर थानाक्षेत्र स्थित सुल्तानपुर गांव निवासी योगेन्द्र कुमार पिता नवीन कुमार गुप्ता तथा दीघा बांसकोठी गांव निवासी पंकज कुमार पिता सीताराम चौधरी शामिल है। जिससे पुलिस अधीक्षक  मोहम्मद कासिम पूछताछ में जुटे हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कलेर थानाध्यक्ष संजीत कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार,शमशेर आलम मौजूद थे।