1st Bihar Published by: Updated Thu, 26 Aug 2021 04:55:04 PM IST
- फ़ोटो
DESK : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को अपना मिशन बना चुके विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी आज लखनऊ पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पहुंचते ही सहनी का जोरदार स्वागत हुआ.
VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि अखिल भारतीय प्रबुद्ध जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल और लखनऊ संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष जायसवाल समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने मुकेश सहनी पुष्प गुच्छ देकर और माला पहनकर भव्य स्वागत किया.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी कुल 165 सीटों पर अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान पर उतारने वाली है. इसी क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी लगातार उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक कर रहे हैं. इसी सिलसिले में आज सहनी लखनऊ पहुंचे हैं.