लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर बिहार में अरेस्ट, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर बिहार में अरेस्ट, बड़े वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

GOPALGANJ: गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से ऑस्ट्रिया मेड चार ग्लोक पिस्टल बरामद हुआ है। यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है।


गिरफ्त में आए दोनों शूटर्स की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी कमल रावत और मुजफ्फरपुर के रहने वाले शांतनु शिवम के रूप में हुई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि दोनों मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में किसी बड़ी वारदात को अंदाम देने जा रहे थे लेकिन इससे पहले ही बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। 


दोनों पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है। इससे पहले भी गोपालगंज में लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर जिले के कारोबारियों से 20 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था। इस मामले में एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार बदमाश ने कारोबारी को फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी थी और खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।