लूटपाट के बाद पिकअप ड्राइवर का मर्डर, हथियार लहराते हुए फरार हुए बदमाश

लूटपाट के बाद पिकअप ड्राइवर का मर्डर, हथियार लहराते हुए फरार हुए बदमाश

LAKHISARAI : लखीसराय जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. पुलिसिया कार्रवाई को धता बताते हुए आये दिन अपराधी किसी न किसी बड़ी घटना को अंजाम दे जाते हैं. ताजा मामला लखीसराय जिले में एनएच 80 का है जहां बदमाशों ने लूटपाट के बाद पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक की पहचान मुंगेर जिले के केशोपुर जानकीनगर निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है. 


बताया जा रहा है कि मुंगेर से पटना दो पिकअप माल लाने जा रही थी. दोनों पिकअप पर आधा दर्जन से अधिक लोग अलग-अलग सवार थे. सूर्यगढ़ा के साधबाबा स्थान के पास पिकअप सवार सभी लोग मंदिर में प्रणाम करने के बाद पटना के लिए रवाना हुए. इस बीच महज 10 किलोमीटर आगे बढ़ने पर स्कॉर्पियो पर मौजूद बदमाशों ने मानो के पास सुनसान सड़क पर उनका रास्ता रोक लिया. बदमाशों ने पहले तो सभी लोगों के कुल 4 मोबाइल सहित करीब एक लाख रुपए छीन लिए और फिर एक पिकअप ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी. 


इधर मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. सूर्यगढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिकअप वाहन पर सवार अन्य लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली गई है.