1st Bihar Published by: Srikant Rai Updated Tue, 14 Nov 2023 09:20:22 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: मधेपुरा में एक युवक से लूटपाट के दौरान अपराधी बाइक छोड़ नदी में कूद गये। जिसके बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने अपराधियों की बाइक को पुलिस के हवाले किया। फिलहाल पुलिस बाइक के मालिक का पता लगाने में जुटी है।
दरअसल मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के पास घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने पहले मधेपुरा के कैलाश ऋषिदेव की बाइक को धक्का देकर नीचे गिरा दिया फिर पॉकेट से मोबाइल, 21000 रूपया कैश लूटकर भागने लगे। इधर जख्मी हालत में भी हिम्मत जुटाकर कैलाश ऋषिदेव ने हो हल्ला मचाते हुए बाईक से अपराधियों का पीछा किया।
कैलाश की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और फिर लोगों ने अपराधियों का पीछा किया। इसी दौरान सुखासन नदी के पास अपराधी बाईक छोड़कर नदी में कूद गये और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना भर्राही थाना की पुलिस को दी गयी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की बाइक को जब्त किया और उसे लेकर थाने पहुंची। वही घायल कैलाश को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले को लेकर भर्राही ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराधियों के बाइक को जब्त किया। बाईक किसके नाम से यह पता लगाया जा रहा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।