बगहा में हथियार के बल पर 8.88 लाख की लूट, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मेन ब्रांच में हुई वारदात

बगहा में हथियार के बल पर 8.88 लाख की लूट, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मेन ब्रांच में हुई वारदात

WEST CHAMPARAN : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पश्चिमी चंपारण जिले से जहां एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मेन ब्रांच से 8.88 लाख की लूट हुई है. अपराधियों ने हथियार के बल पर दिनदहाड़े इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के बगहा इलाके की है. जहां पटखौली के डुमवलिया में भारत माइक्रो फाइनेंस कंपनी से 8.88 लाख रुपये की बड़ी लूट हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला समितियों से पैसा वसूल कर कर्मियों ने मेन ब्रांच में रखा था. बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 9 के पास एनएच 727 के बगल में मेन ब्रांच की ऑफिस है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है. घटनास्थल पर पहुंचे एसपी राजीव रंजन ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस फाइनेंस कर्मियों से पूछताछ कर रही है. बगहा से दीपक कुमार की रिपोर्ट