ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में अब एक ताजा मामला भोजपूर से निकल कर सामने आया है। यहां एक ऑटो सवार आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना में शामिल आरोपी बाइक सवार होकर आए तो ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिसमें व्यवसायी की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से कारतूस बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर में हथियार बंद अपराधियों ने ऑटो में सवार एक आलू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक 55 वर्षीय मुनमुन साह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर स्थित कोतवाली मुहल्ला निवासी स्व हीरालाल साह के पुत्र थे जो करीब 40 वर्षो से बिहिया जज बाजार में आलू का व्यवसाय करते थे। इसको गोली दाएं सीने तरफ मारी गई है।
बताया जा रहा है कि, जगदीशपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहिया -पीरो स्टेट हाइवे पर त्रिमूर्तिया व देवघर गांव के बीच हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। मृतक 55 वर्षीय मुनमुन साह जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नगर स्थित कोतवाली मुहल्ला निवासी स्व हीरालाल साह के पुत्र थे। यह करीब 40 वर्षो से बिहिया जज बाजार में आलू का व्यवसाय करते थे। गोली दाएं सीने तरफ मारी गई है। अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे ,जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
वहीं, घटनास्थल से एक कारतूस भी बरामद किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद जगदीशपुर डीएसपी राजीव चन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष बिगाउ राम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की।ऑटो चालक समेत उसमें सवार लोगों से पूछताछ कर अपराधियों का हुलिया लेने का प्रयास किया गया। कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।