VAISHALI : बिहार में बढ़ते अपराध का ग्राफ गिरने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त खबर सामने आ रही है वैशाली जिले से जहां अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को अपना निशाना बनाया है. अपराधी फाइनेंस कर्मी से 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात जिले के नगर थाना इलाके के बागदुल्लहन की है. जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि फाइनेंस कर्मी 1.5 लाख रुपये लेकर जा रहा था तभी अचानक से बदमाशों ने उसे घेर लिया. अपराधी जबरदस्ती उससे पैसा लूटकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलने के बाद फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.