PATNA : सूबे में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है राजधानी से जहां 5 की संख्या में आये अपराधियों ने बंदूक के बल पर एक लूट की वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट की गई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.
पूरी वारदात राजधानी के रामकृष्णा नगर थाना इलाके के सोरंगपुर की है. जहां संकल्प क्लासेस के बगल में स्थित एक घर में घुसकर अपराधियों ने लूटपाट की है. इस वारदात से इलाके के लोग दहशत में है. बताया जा रहा है कि दो अपराधी घर के नीचे खड़े होकर रेकी कर रहे थे. जबकि तीन लोग घर के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दे रहे थे.
सूचना मिलने के बाद फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
पटना से राजन सिंह की रिपोर्ट