गोपालगंज में हथियार के बल पर 1.40 लाख की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस

1st Bihar Published by: 7 Updated Wed, 07 Aug 2019 09:21:18 PM IST

गोपालगंज में हथियार के बल पर 1.40 लाख की लूट, अपराधियों की तलाश में पुलिस

- फ़ोटो

GOPALGANJ : बिहार में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है. इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है गोपालगंज जिले से जहां अपराधियों ने एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी 1 लाख 40 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पूरी वारदात जिले के कुचायकोट थाना इलाके की है. जहां माधोमठ गांव के पास अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है बाइक सवार अपराधी 1.40 लाख कैश और बैंक चेकबुक लेकर फरार हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक हथियार के बल पर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की है हालांकि इस मामले में पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. गोपालगंज से मेराज अहमद की रिपोर्ट