बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, बंदूक की नोंक पर लाखों की लूट

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, बंदूक की नोंक पर लाखों की लूट

PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने में पुलिस पूरी तरह फेल नजर आ रही है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जिले के बाढ़ इलाके से जहां हथियारबंद अपराधियों ने एक फाइनेंस बैंक कर्मी से 1 लाख 70 हजार रुपये लूट लिया है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात बख्तियारपुर थाना इलाके के पुरानी बाईपास की है. बताया जा रहा है कि बंधन स्माल फाइनेंस बैंक का कर्मी रोहित कुमार 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर जा बैंक रहा था तभी अचानक से अपराधियों ने उसपर हमला बोल दिया और पैसे लेकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक चार की संख्या में आये अपराधियों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पुलिस गश्ती पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं. पीड़ित की ओर से खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बाढ़ से संध्या पांडेय की रिपोर्ट