लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

DELHI : लोकसभा चुनाव को लेकर महज चार से पांच महीने बचे हुए हैं। ऐसे में चुनाव से पहले देश समेत राज्यों की तमाम राजनीतिक पार्टी अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम स्वरूप देने में जूट गई है। यही वजह है कि बिहार की सत्तारूढ़ जदयू के बाद कांग्रेस के तरफ से भी पार्टी के वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाई गयी है। इस बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की जाएगी। 


मिली जानकारी के अनुसार, 2024 के आम चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श करने और भाजपा से मुकाबला करने के वास्ते चुनाव अभियान की योजना तैयार करने के लिए 21 दिसंबर को अपनी कार्य समिति की बैठक बुलाई है। यह  बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में होगी। यह बैठक कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है। 


बताया जाता है कि, कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में चार राज्यों में मिली पार्टी की हार को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक में संसद की सुरक्षा उल्लंघन का मुद्दा भी उठ सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के दौरान 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी की रणनीति सहित कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।


मालूम हो कि,हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ एक राज्य में जीत मिली है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस ने सरकार बनाई है। हालांकि, यहां भी भाजपा के वोट बैंक में बढ़ोतरी हुई है। 


आपको बताते चलें कि, यह बैठक विपक्षी गुट 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) की 19 दिसंबर को होने वाली बैठक के दो दिन बाद होगी। इस दौरान सीट के बंटवारे एवं प्रचार अभियान पर चर्चा किए जाने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की संभावना पर भी चर्चा हो सकती है। राहुल 2024 के चुनावों से पहले बेरोजगारी और महंगाई को मुख्य मुद्दा बनाकर यात्रा कर सकते हैं।