DELHI : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की सुरक्षा बढ़ा दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त अब जेड कटैगरी की सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्र सरकार ने संभावित खतरे को देखते हुए यह फैसला लिया है।
दरअसल, इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। टीएमसी समेत कई दलों द्वारा लगातार हंगामा किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में पिछले दिनों एनआईए की टीम पर टीएमसी के लोगों ने हमला बोल दिया था। इन सभी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आईबी ने थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। जिसके आधार पर गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है।
जेड श्रेणी की सुरक्षा में कुल 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। देश में सरकार द्वारा कुछ लोगों को ही इस तरह की सुरक्षा प्रदान की जाती है। यह सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिन्हें जान का खतरा होता है। भारत में आमतौर पर पांच तरह की वीआईपी सुरक्षा दी जाती है। जिसमें जेड प्लस, जेड, वाई प्लस, वाई और एक्स श्रेणी की सुरक्षा शामिल है। जेड प्लस के बाद सबसे सुरक्षित सुरक्षा घेरा जेड होता है। इसमें एसपीजी, एनएसजी, आईटीबीपी और सीआरपीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसियां शामिल रहती हैं।