लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस अलर्ट: अपराधियों की धरपकड़ हुई तेज; गिरफ्त में आए तीन शातिर बदमाश

लोकसभा चुनाव को लेकर पटना पुलिस अलर्ट: अपराधियों की धरपकड़ हुई तेज; गिरफ्त में आए तीन शातिर बदमाश

PATNA: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्शन में आ गई है और अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम को तेज कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में पटना की दो सीटों पर वोटिंग होगी। आगामी 1 जून को होने वाली वोटिंग को लेकर पटना पुलिस भी अलर्ट मोड में आ गई है और अपराध और अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान छेड़ दिया है। इसी कड़ी में पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है।


पटना पुलिस की टीम ने अलग-अलग आपराधिक मामलों  में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों राजा कुमार और शाहिल यादव को पटना सिटी के खाजेकलां थानाक्षेत्र के जीरिया तमोली गली इलाके से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास से दो पिस्टल, दो मैगजीन, दस गोली और एक मोबाइल बरामद किया है।


पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जिरिया तमोली गली में अपराधी गिरोह के लोग इकट्ठा होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर हथियार के साथ दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, बाईपास थानाक्षेत्र के बाहरी बेगमपुर इलाके में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले एक अन्य बदमाश को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है।