लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन, जांच के दौरान स्कॉर्पियों से मिले इतने लाख

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन, जांच के दौरान स्कॉर्पियों से मिले इतने लाख

ARWAL: लोकसभा चुनाव में धन और बल का इस्तेमाल किसी भी हाल में न हो इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम पूरी तरह से अलर्ट है और इस तरह की तमाम गतिविधियों पर नजर रख रही है। इसी दौरान अरवल में चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम ने एक स्कॉर्पियो से एक लाख 67 हजार रुपए जब्त किए हैं।


दरअसल, लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के मद्देनजर चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त बनाने के लिए अरवल में जगह-जगह चेक पोस्ट बनाये गये हैं, जहां आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार कि देर रात महुआबाग चेकपोस्ट के पास से वाहन जांच के दौरान पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। 


पुलिस टीम ने स्कॉर्पियों ड्राइवर राजकुमार के पास से एक लाख सड़सठ हजार रूपये जब्त किए। पूछताछ के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने बरामद रुपयों को जब्त कर लिया है और इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है।