लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी चिराग पासवान की पार्टी, कई गांवों में सभा का हुआ आयोजन

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी चिराग पासवान की पार्टी, कई गांवों में सभा का हुआ आयोजन

VAISHALI: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। लोजपा (रामविलास) भी अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की कवायद में में जुट गई है।


इसी कड़ी में 11 दिसंबर को मीनापुर विधानसभा के गोरियामा एवं नंदना पंचायत में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के प्रचार प्रसार प्रमुख एवं जिला प्रभारी संजय कुमार सिंह ने एक जनसभा का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पार्टी के बिहार फर्स्ट एंड बिहारी फर्स्ट को विस्तार से बताया और सभी लोगों से लोजपा (रामविलास) से और उसकी विचारधारा से जुड़ने की अपील की।


इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष और अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मुकेश कुमार राणा प्रखंड अध्यक्ष ने एक सप्ताह के अंदर बूथ कमेटी तैयार करने को कहा। इस अवसर पर संजय सिंह, उमाशंकर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, श्याम पासवान, विनोद राम और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।