1 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, कहा..एक तरफ चक्रवात और दूसरी तरफ चुनाव

1 जून को I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल, कहा..एक तरफ चक्रवात और दूसरी तरफ चुनाव

DESK: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होना है और इसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन की एक बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, बिहार से तेजस्वी यादव और तमिलनाडु से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के अलावे इंडिया गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होगी। 


इस बात की जानकारी खुद ममता बनर्जी ने दी है। उन्होंने कहा है कि INDIA गठबंधन 1 जून को बैठक कर रही है। मैंने उनसे कहा है कि इसमें शामिल नहीं हो सकती। क्योंकि उसी दिन पश्चिम बंगाल में 10 सीटों पर चुनाव है। पंजाब, बिहार और यूपी में भी 1 जून को चुनाव हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि एक तरफ चक्रवात है और दूसरी तरफ चुनाव है, मुझे सब कुछ करना पड़ेगा। चक्रवात राहत अभी मेरी प्राथमिकता है।