1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 May 2024 04:53:47 PM IST
- फ़ोटो
AURANGABAD : लोकसभा चुनाव के बीच सुरक्षा बलों ने औरंगाबाद में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। जंगली क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में प्लांट किए गए चार शक्तिशाली आईईडी को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। बाद में चारों आईईडी को नष्ट कर दिया गया। मदनपुर थानाक्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव के समीप स्थित जंगली इलाके में सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई की है।
औरंगाबाद के एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को जिन रास्तों से गुजरना था, उन्हीं रास्तों में तीन-तीन किलो के चार शक्तिशाली आईईडी जमीन में दबाकर प्लांट किए गए थे। हालांकि सर्च ऑपरेशन से पहले ही उन्हें आईईडी प्लांट करने की जानकारी मिल गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को जंगल के इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सुरक्षा बलों ने चारों आईईडी को बरामद कर लिया।
सुरक्षा बलों ने बरामद सभी चारों आईईडी को जंगल में ही नष्ट कर दिया है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खात्मे के लिए जंगली इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिससे नक्सली बौखला हुए हैं और इसी बौखलाहट में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की फिराक में थे। हालांकि इससे पहले ही उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।