‘लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तय होगी रणनीति’ JDU की बड़ी बैठक पर बोले नीतीश के मंत्री

‘लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर तय होगी रणनीति’ JDU की बड़ी बैठक पर बोले नीतीश के मंत्री

PATNA: पटना में 29 नवंबर को जेडीयू की बड़ी बैठक को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आने वाले लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। वहीं इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी के साथ साथ बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा।


जेडीयू कोटे से बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने कहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक लंबे समय से नहीं हुई थी। अब जब सामने लोकसभा का चुनाव है और साल भर के बाद विधानसभा का चुनाव होगा। ऐसे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद करना लाजमी था। बैठक में सभी मुद्दों पर विमर्श होगा। लोकसभा चुनाव में रणनीति क्या होगी और उसके बाद के विधानसभा चुनाव में कैसे क्या करना है इसको लेकर मंथन किया जाएगा।


वहीं सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी के लिए अब बीजेपी में न तो उनके लिए कोई जगह बची है और ना किसी कार्यक्रम के लिए उनसे बातचीत ही होता है। सुशील मोदी की बीजेपी में कोई अहमियत नहीं बची है। जब अपना ही जगह नहीं रहता है तो दूसरे की जगह पर ताक झांक करते रहते हैं।


वहीं राम मंदिर के उद्घाटन के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में राम मंदिर गांव-गांव में बने हुए हैं। कुछ लोगों ने मिलकर एक मंदिर बनाया है, जिन्होंने मंदिर बनाया है आमंत्रित करेंगे जिनको जाना रहेगा वह जाएंगे। राम की पूजा की बात है तो राम भगवान तो सबके भगवान हैं। हर दल के कार्यकर्ता के भगवान राम हैं। भगवान किसी एक पार्टी के तो हो नहीं सकते अगर भगवान को कोई पार्टी या व्यक्ति अपने पाले में खींचने की कोशिश करता है तो समझ लीजिए भगवान को कितना सम्मान से देखता है।