MUNGER : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। इस बीच खबर सामने आयी है कि मुंगेर में एक मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर में पोलिंग से पहले मतदानकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। शंकरपुर गांव बूथ नंबर- 210 पर ओंमकार कुमार चौधरी की ड्यूटी लगी थी। उनकी पत्नी का कहना है कि उन्हें हार्ट की बीमारी थी। हमने पहले ही जिला प्रशासन को आवेदन दिया था कि उन्हें मतदान की ड्यूटी न दी जाए। इसके बाद भी उनकी ड्यूटी लगाई गई और अब इनकी मौत हो गई है।
वहीं, समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र के कर्पूरीग्राम स्थित बूथ संख्या 64 पर जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो अपने घर से निकल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे और बढ़ -चढ़कर मतदान करें। उन्होंने कहा कि पहले करें मतदान फिर करें जलपान। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए की लहर चल रही है। इसके साथ ही जब उनसे महेश्वर हजारी पर एक्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह विषय पार्टी के स्तर पर बाद में देखा जाएगा।
मालूम हो कि, समस्तीपुर में महागठबंधन के तरफ से कांग्रेस के सिंबल पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा एनडीए के तरफ से लोजपा (रामविलास ) के सिंबल पर अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी चुनावी मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार की 5 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन पांच सीटों पर कुल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 51 पुरुष और 4 महिला कैंडिडेट शामिल हैं। इनमें दो केंद्रीय मंत्री और दो मौजूदा सांसद हैं।