पासवान से बगावत करने वाले नेताओं में फूट, एलजेपी सेक्यूलर का एक धड़ा हम में शामिल

1st Bihar Published by: 11 Updated Thu, 11 Jul 2019 02:00:25 PM IST

पासवान से बगावत करने वाले नेताओं में फूट, एलजेपी सेक्यूलर का एक धड़ा हम में शामिल

- फ़ोटो

PATNA : रामविलास पासवान से बगावत करके एलजीपी सेक्यूलर बनाने वाले नेताओं में महीने भर के अंदर फूट पड़ गई है। एलजीपी सेक्यूलर का एक धड़ा आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में शामिल हो गया। लोजपा से बगावत करने वाले सुरेंद्र चौधरी और रमेश चंद्र कपूर आज मांझी की पार्टी में शामिल हो गए। देखा जाए तो लोजपा के बागी नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी में बाईपास एंट्री कराई है। लोजपा से बगावत करके निकलने वाले यह नेता अगर चाहते तो सीधे भी हम में शामिल हो सकते थे लेकिन पहले इन्होंने एलजीपी सेक्यूलर का गठन किया और फिर बाद में हम में शामिल हो गए। एलजीपी सेक्यूलर के नेता सत्यानंद शर्मा ने कहा है कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा में शामिल होने वाले सुरेंद्र चौधरी और रमेश चंद्र कपूर को पार्टी ने पहले ही निष्कासित कर दिया था। सत्यानंद शर्मा ने कहा है कि इन नेताओं के जाने से एलजीपी सेक्यूलर के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।