लोजपा (रामविलास) में हुआ फेरबदल, चिराग पासवान ने रविंद्र सिंह को सौंपा बिहार में संगठन का जिम्मा

लोजपा (रामविलास) में हुआ फेरबदल, चिराग पासवान ने रविंद्र सिंह को सौंपा बिहार में संगठन का जिम्मा

PATNA: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश संगठन में फेरबदल किया गया है. चिराग पासवान ने पार्टी के उपाध्यक्ष ईं. रविन्द्र सिंह को बिहार में पार्टी के संगठन खड़ा करने का जिम्मा सौंपा है. प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की ओर से जारी पत्र में रविन्द्र सिंह को प्रदेश संगठन मंत्री मनोनीत करने की जानकारी दी गयी है.


गौरतलब है कि लोजपा(रामविलास) में प्रदेश संगठन मंत्री का पद खाली पड़ा था. कुछ महीने पहले चिराग पासवान ने प्रदेश संगठन मंत्री पद पर काबिज संजय सिंह को पद से हटाने का फैसला लिया था. संजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें संगठन मंत्री के पद से हटाकर पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया गया था. उसके बाद से ही ये पद खाली पड़ा था.


लोजपा(रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने बताया कि ई. रविंद्र सिंह पार्टी से लंबे अर्से से जुडे रहे हैं. उन्हें संगठन का लंबा अनुभव रहा है, लिहाजा पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. राजू तिवारी ने बताया कि लोजपा (रामविलास) पूरे प्रदेश में मजबूती से अपना संगठन खड़ा करने में लगी है. पार्टी ने 200 से ज्यादा विधानसभा सीट और 35 लोकसभा सीटों को खास तौर पर चिह्नित किया है जहां उसका जनाधार है. उन सीटों पर संगठन को धारदार बनाया जायेगा. इसकी जिम्मेवारी रविंद्र सिंह को सौंपी गयी है. लोजपा रामविलास फिलहाल अकेले पूरे बिहार में अपने को संगठन को मजबूत कर रही है. चुनाव के समय किसी और पार्टी से तालमेल पर फैसला लिया जायेगा.