लॉकडाउन में प्यार चढ़ा परवान, धर्म की दीवार तोड़ मंदिर में रचायी शादी

लॉकडाउन में प्यार चढ़ा परवान, धर्म की दीवार तोड़ मंदिर में रचायी शादी

GAYA: लॉकडाउन में प्यार परवान चढ़ा तो जाति-धर्म की सारी बंदिशे तोड़ प्रेमी-प्रेमिका ने शादी रचा ली। प्रेमी-प्रेमिका की शादी की जिद के आगे बंद मंदिर को खोला गया और शादी संपन्न करायी गयी। दोनों ने कहा कि अब हमें एक दूसरे से कोई जुदा नहीं कर सकता। 


बहुआर चौरा मोहल्ले के निवासी नसरीन परवीन और अनंत कुमार ने आज दो धर्मो की सारी बंदिशें तोड़कर शादी कर ली। लॉकडाउन में विष्णुपद मन्दिर  बंद होने के बाद ये दोनों  मंदिर परिसर के बाहर ही शादी के लिए बैठ गए। किसी तरह पंडित को भी बुलाया गया उसके बाद शादी संपन्न हुई।


दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले है। पिछले 3 सालों से दोनो में प्यार चल रहा था। इस बीच लॉक डाउन में दोनो का मिलना जुलना कम हुआ।युवती के परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो परिजनों ने पिटाई कर कमरे में बन्द कर दिया था।किसी तरह नसरीन भाग कर अंनत से मिली और फिर दोनों शादी करने का फैसला कर शादी कर लिया।


अनंत ने बताया कि उसके परिजन इस शादी से राजी है लेकिन युवती के परिजन नहीं है।नसरीन ने बताया कि हिन्दू युवक से प्यार करने की जानकारी के बाद परिजनों ने काफी पिटाई की है।चेहरे पर पट्टी लिए ही उसने शादी की है।उसने कहा कि अब हमें कोई अलग नहीं कर सकता।