1st Bihar Published by: Updated Thu, 13 Aug 2020 03:05:38 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश में एक तरफ कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन की वजह से लाखों लोगों को नौकरियां गंवानी पड़ी है. अब वैसे लोग जिन्हें लॉकडाउन के दौरान नौकरी गंवानी पड़ी थी, उन्हें केंद्र सरकार राहत देने की तैयारी कर रही हैै.
केंद्रीय श्रम मंत्रालय बेरोजगारों को बड़ी राहत देने पर विचार कर रहा है. इस प्रस्ताव कि मुताबिक कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से जुड़े कर्मचारियों को बेरोजगार होने की स्थिति में 6 महीने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. यह अंतिम वेतन के 50 फिसदी होगा.
बता दें कि अभी के वक्त में ईएसआईसी की अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत बेरोजगारी की स्थिति में अंतिम वेतन के 25 फीसदी के बराबर भत्ता दिया जाता है वो भी सिर्फ तीन महीने तक ही. इस फायदा का लाभ एक बार ही उठाया जा सकता है. लेकिन अब इस अवधि को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 अगस्त को ईएसआईसी के सदस्यों की बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किया जाएगा. यदि इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है तो फिर ईएसआईसी के 3.2 करोड़ सदस्यों को फायदा मिलेगा.
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में बड़े पैमाने पर नौकरियां चली गई थी. जिसे देखते हुए पीएमओ की ओर से ऐसा प्रस्ताव पेश करने पर विचार किया जा रहा है. . प्रस्ताव के मुताबिक बेरोजगारी भत्ते की सीमा अंतिम वेतन के 50 फीसदी के बराबर होगी और छह महीने की अवधि तक मदद मिलेगी. अब तक इस योजना का लाभ लेने के लिए यह जरूरी था कि कर्मचारी ने दो साल नौकरी की हो, लेकिन अब यह महज 78 दिन हो जाएगी.