PURNIYA : लॉकडाउन की स्थिति में अपने घर से सैकड़ों मील दूर पूर्णिया में रह रही बंगाल की तीन लड़कियों को देर रात 9 बजे मकान मालिक ने घर घुसने नहीं दिया और घर से निकाल दिया. किसी तरह तीनों लड़कियों ने दूसरे के घर में रात गुजारी.
मामला पूर्णिया के टीओपी थाना इलाके के मधुबनी काली मंदिर के पास की है. जहां बंगाल की रहने वाली तीन लड़की पुर्णिया के एसजीएडी सैलून में काम करती थी. लड़कियों का कहना है कि बीते 9 महीने से वो सैलून के मालिक धर्मेश आंनद के घर पर ही रहती थी.
सभी एक परिवार की तरह साथ में रहते थे. मगर जब से लॉक डाउन हुआ है तब से इनका नज़रिया बदल गया और ये आए दिन वापस अपने घर जाने की बात करने लगें. लेकिन लॉकडाउन में कोई भी सुविधा नहीं होने के कारण लड़कियां अपने घर पश्चिम बंगाल नहीं जा सकी. रविवार की शाम लड़कियां किसी काम से बाहर निकली और जब लौटी तो मकान मालिक ने घर में घुसने नहीं दिया. जिसके बाद मामला थाने में पहुंचा तो पुलिस जवान के साथ इन लड़कियों को घर भेजा गया , मगर मकान मालिक ने दरवाजा नहीं खोला. इस मामले में मकान मालिक धर्मेश का कहना है कि ये लोग लॉक डाउन में बाहर क्यों निकली अब हम घर में नहीं रने देंगे. जिसके बाद लड़कियों ने पास के ही एक घर में किसी तरह रात गुजारी. अब परेशान लड़कियों का कहना है कि लॉकडाउन में वो घर कैसे जाएंगी.