लॉकडाउन की वजह से बच्चे अभी सबसे ज्यादा खालीपन महसूस कर रहे है . क्यूंकि सारे स्कूल और कॉलेज लॉकडाउन की वजह से बंद है . इस खाली समय को उपयोग में लाकर छात्र-छात्राएं कुछ नया सीख सकते है और अपना खालीपन भी दूर कर सकते है. आप अपने बेहतर करियर या इंट्रेस्ट को ध्यान में रख कर किसी शॉर्ट टर्म कोर्स ऑनलाइन कर सकते है . इस कंपटीशन के दौर में ये कोर्स आपको दूसरों से थोड़ा आगे रहने में मदद करेगा. आज हर जगह हमें अपने आपको दूसरों से आगे और बेहतर साबित करना पड़ता है, तब जाकर कहीं नौकरी लगती है. इस तरह के कोर्स हमें हमारे रिज्यूम या सी वी को अच्छा बनाने में मदद करते हैं. आइये जानते है कुछ ऐसे कोर्स के बारे में जो भविष्य में आपके करियर को नई उड़ान देने में मदद करेगी.
कार्फ्टिंग
अगर आप ऑनलाइन आर्ट एंड क्राफ्ट का कोर्स कर कुछ सिख लेते है तो यकीन मानिये ये आपके फ्यूचर के लिए काफी अच्छा होगा यदि आपका इंटरेस्ट फैशन और कार्फ्टिंग में है तो . वही आपको बता दें ये कोर्स आजकल काफी ट्रेंड में भी है.
एडोब पेज मेकर
एडोब पेज मेकर एक सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर का यूज़ पेज ले-आउट, ग्राफ़िक्स इम्पोर्ट, ग्राफ़िक्स रीसाइज, टेमपलेट बनाने मल्टीप्ल मास्टर पेज, लेयर बनाने में होता है.यह कोर्स डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर बनाने में इंट्रेस्टेड छात्रों के लिए अच्छा है.
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (एसईओ) में डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी बारीकियों के बारे में पढ़ाया जाता है . इस कोर्स को 12 वीं के बाद कर सकते है. इसमें आपको गूगल सर्च के अन्य इंजनों की वेबसाइट के प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए उपयोगी बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है.
वेब डिज़ाइन
वेब डिज़ाइन कोर्स, शार्ट टर्म कोर्स में एक अच्छा विकल्प है. इस कोर्स में आपको सॉफ्टवेयर पर काम करना सिखाया जाएगा. वेब डिजाइन, कोरल ड्रा एक्स4, वेब ग्राफ़िक्स, एनीमेशन, वेब पोर्टफोलियो इंटरेक्टिव वेब पेज, एचटीएमएल, ई-प्रोजेक्ट गाइड आदि के बारे में पढ़ाया जाता है. इस कोर्स को करने से आप कंप्यूटर और डिजाइनिंग के फील्ड में जा सकते है.
फॉरेन लैंग्वेज कोर्स
आप ऑनलाइन किसी भी फॉरेन लैंग्वेज का कोर्स कर सकते है. हमारे देश में हिंदी, इंग्लिश तो लगभग सभी को आती है पर अगर आप कोई फॉरेन लैंग्वेज सीख लेते है तो ये आप के लिए फायदेमंद होगा. साथ ही अगर आपको कभी उस देश जाने का मौका मिला तो आपको वहां भाषा को ले कर कोई परेशानी नहीं होगी.